पहले कोरोना, फिर अम्फान के कारण ठप्प पड़ी न्याय व्यवस्था

कोलकाता, समाज्ञा : पहले कोरोना वायरस और अब अम्फान का असर न्याय व्यवस्था पर पड़ा है। करोना वायरस के कारण पिछले काफी दिनों से न्याय व्यवस्था ठप्प पड़ी है। कोलकाता हाई कोर्ट से लेकर राज्य के अन्य अदालतों में मामलों की सुनवाई रूक गयी है। केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही आपातकालीन मामलों की सुनवाई हो रही थी। केवल सुनवाई ही नहीं शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही हो रही थी। यानी पूरी न्याय प्रणाली इंटरनेट पर निर्भर कर रही है। इस बीच वेरी सिवियर साइक्लोन अम्फान के तांडव के बाद इंटरनेट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इसी वजह से शुक्रवार को हाईकोर्ट में होने वाली सभी आपातकालीन सुनवाई को स्थगित कर दिया गया। इस संबंध में हाई कोर्ट ने एक विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति में हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार राई चट्टोपाध्याय ने बताया कि अम्फान के कारण राज्य के विभिन्न स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं विफल हो चुकी हैं। इसी वजह से हाईकोर्ट ने आपातकालीन तौर पर सभी बेंचों की सुनवाई को स्थगित रखा है। अभी तक राज्य में आये चक्रवाती तूफान आयला, बुलबुल, फेनी आदि को पीछे छोड़ चुका है अम्फान। दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में विद्युत और इंटरनेट सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है। वर्तमान परिस्थिति कब सामान्य होगी, इसके बारे में प्रशासनिक अधिकारी कुछ बता भी नहीं पा रहे हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को हाईकोर्ट में कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होनी थी। इनमें कोरोना वार्ड में मोबाइल का उपयोग, डॉक्टरों के लिए पीपीई और मास्क का संकट और दिशा-निर्देशों को ना मानते हुए करोना का इलाज आदि कई मामलों की सुनवाई होनी थी। बताया जाता है कि इन मामलों की अगली सुनवाई कब होगी, इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर बतायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *