कोलकाता : महानगर के सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले ही एक विमान कंपनी द्वारा लगातार 3 उड़ानों को रद्द करने का मामला सामने आया था। इसके बाद गुरूवार को एक बार फिर से स्पाईस जेट की एक उड़ान को रद्द कर दिया गया जिसके बाद एअरपोर्ट पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान कंपनी स्पाईस जेट की उड़ान संख्या एसजी376 सुबह 11:25 बजे सुरत के लिए निकलने वाली थी लेकिन करीब 3 घंटे तक विमान के डीले (विलंब) होने की बात कही गयी। बताया जाता है कि दोपहर के करीब 2:20 एअरपोर्ट प्रबंधन ने उड़ान के रद्द होने की घोषणा कर दी। इसके बाद ही यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। बताया जाता है कि तकनीकि परेशानी का हवाला देते हुए विमान कंपनी ने उड़ान को रद्द कर दिया। सूत्रों के अनुसार स्पाईस जेट ने यात्रियों को आज यानी गुरूवार की सुबह की उड़ान का टिकट मुहैया करवाने का प्रस्ताव दिया है। बताया जाता है कि कुछ यात्रियों ने गुरूवार के सुबह की उड़ान की टिकट ले ली है तथा कुछ यात्रियों ने टिकट का शुल्क वापस लेकर दूसरी कंपनी की उड़ान से अपने गंतव्य तक का रास्ता पूरा किया।
कोलकाता एअरपोर्ट पर फिर से रद्द हुई उड़ान, यात्रियों का फूटा गुस्सा
