कोरोना वायरस का आतंक: चिड़ियाखाना प्रबंधन भी है सतर्क

‘विदेशी पर्यटकों पर रखी जा रही है विशेष नजर’

पशु-पक्षियों के भी हेल्थ पर और किया जा रहा है फोकस

बबीता माली

कोलकाता,समाज्ञा : कोरोना वायरस का आतंक ऐसा है कि महानगर का आकर्षण का केंद्र कहे जाने वाले और महानगर की प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक अलीपुर चिड़ियाखाना में भी सतर्कता बरती जा रही है।  कोरोना वायरस को लेकर चिड़ियाखाना प्रबंधन भी सर्तक है और इसे लेकर कई ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। चिड़ियाखाना में विदेशी पर्यटक भी आते हैं, इस बाबत इन विदेशी पर्यटकों पर नजर रखी जा रही है। चिड़ियाखाना के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोजाना ही यहां सैकड़ों पर्यटक आते हैं और उनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या भी काफी रहती है। मगर इस बार कोरोना वायरस का आतंक जैसे फैल रहा है, उससे चिड़ियाखाना भी अछूता नहीं है। चिड़ियाखाना में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां ना सिर्फ पर्यटक बल्कि यहां के जानवरों, पशु-पक्षियों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

यह उठाये जा रहे हैं कदम

चिड़ियाखाना के डायरेक्टर आशिष सामंत ने बताया कि कोरोना वायरस मूल रूप से चीनी और थाईलैंड नागरिकों से फैल रही है। हमारे यहां चीनी नागरिक या थाईलैंड नागरिक ही नहीं बल्कि कई देशों से पर्यटक आते हैं। इन पर्यटकों के लिए अलग से कुछ व्यवस्था नहीं होते हुए भी हम अब से इन पर नजर रख रहे हैं। अगर किसी को देखकर कुछ संदेह होगा तो व्यवस्था की जायेगी। उनका कहना है कि अब तक यहां इस तरह के कोई पर्यटक नहीं देखे गये हैं जिनमें कोरोना के लक्षण मिले। मगर ऐहतियातन हम अपनी तरफ से कुछ कदम उठा रहे हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि भविष्य में फिलहाल और ज्यादा कड़े कदम उठाने के बारे में नहीं सोचा जा रहा है। अभी हम अलर्ट है ताकि कोई संक्रमण ना फैले।

जानवरों की हेल्थ की और ज्यादा की जा रही है जांच

आशिष सामंत ने बताया कि यहां के जानवरों के बारे में भी हम काफी अलर्ट है। रोजाना ही इन जानवरों का हेल्थ चेकआप किया जाता है, इंजेक्शन लगायी जाती है लेकिन कोरोना का लेकर इस और अधिक ध्यान दिया जा रहा है। हम जानवरों के स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। हम आपको यहां बताते चलें कि चिड़ियाखाने में 24 घंटे डॉक्टर मौजूद रहते हैं जो इन जानवरों के हेल्थ का ध्यान रखते है। साथ ही यहां 24 घंटे ही सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं जो हर वक्त जानवरों की निगरानी करते हैं। इतना नहीं सीसीटीवी से भी चिड़ियाखाने की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *