नई दिल्ली : महान क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर के फॉलोअर्स दुनिया भर में मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी ऐक्टिव रहते हैं और अब ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच गई है। वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटरों में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन ने ट्विटर पर 3 करोड़ फॉलोअर होने की खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘कई साल से आप सभी का सपॉर्ट और प्यार मिल रहा है, बहुत खुशी है। हमारा परिवार अब 3 करोड़ जितना बड़ा और मजबूत हो गया है शुक्रिया।’ इसके साथ ही एक विडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह एक शॉट खेलते हैं और गेंद सीधे बाउंड्री के पार जाती है।
सचिन के ट्विटर पर फॉलोअर्स 3 करोड़ के पार, बोले- परिवार और मजबूत व बड़ा हो गया
