हावड़ा,समाज्ञा: वार्ड नंबर 13 में पहला मरीज मिलते ही पूर्व पार्षद गीता राय की ओर से कोरोना प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण शुरू करा दिया गया है।साथ ही शारीरिक तापमान मापने के आधुनिक यंत्र थर्मल इंफ्रारेड स्क्रीनिंग से वार्ड के नागरिकों का तापमान मापने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यह बताते हुए पार्षद प्रतिनिधि व प्रदेश नेता उमेश राय ने बताया कि लॉक डाउन की घोषणा के साथ ही हमारी टीम ने एक महीने से वार्ड के हर गली मुहल्लों के साथ बहुमंजिला इमारतों के फ्लैटों को सेनिटाइजर जेट स्प्रे मशीन से सेनिटाइज कर रही है। साथ ही सड़कों पर एक टीम सेनिटाइज कर रही है। हमारी हर कोशिश है कि आपदाबंदी के इस दौर में कोराना का प्रभाव नहीं बढ़े। हमारी कोशिश जारी है कि नागरिक कोरोना प्रतिरोधी नियमों के प्रति जागरूक हो। लाॅक डाऊन के नियमों का पालन करेंगे तो हम सफल रहेंगे। उमेश राय ने बताया कि अन्य वार्डों की अपेक्षा हमारे वार्ड में कोरोना का उत्पात कम है। जागरुकता और दवा के लिए पत्रक के साथ होम्योपैथिक दवा भी वितरित की जा रही है।
वार्ड में कोरोना का पहला मामला आते ही अत्यधिक सतर्क हुई पूर्व पार्षद
