कोलकाता: भारत के पूर्व क्रिकेटर एवं राज्य खेल मंत्री लक्ष्मी रत्न शुक्ला जिन्होंने 2012 में अपने शतक से पहली बार कोलकाता को विजय हज़ारे ट्रॉफी का विजेता बनाया था,इस साल वे यूएई में होने वाले आईपीएल के कॉमेंटेटर के लिए चुने गए हैं। इसके अलावा इन्होंने 8 वर्षो तक र्आईपीएल भी खेला। अपने इस नए पथ के विषय में उन्होंने सोशल मिडिया पर लिखा, मैं वापस आईपीएल में आ रहा हूं, खिलाड़ी बनकर नहीं, कमेंटेटर बनकर
पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रत्न शुक्ला भी होंगे यूएई में होने वाले आईपीएल का हिस्सा
