भारत के पूर्व क्रिकेटर ने बताया कौन होगा IPL 2020 का विजेता

कोलकाता, समाज्ञा : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के शुरू होने में अब अधिक दिन शेष नहीं है। ऐसे में यह प्रश्न हर जगह चर्चे में है कि कोरोना वायरस के कारण भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले इस वर्ष के आईपीएल का विजेता कौन होगा? ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर और खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने उस टीम का नाम लिया है जो इस साल आईपीएल की ट्रॉफी घर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, यह सभी टीम विजेता बनने के प्रबल दावेदार हैं किन्तु जिस टीम को वह जीतते हुए देखना चाहते हैं, वह कोलकाता नाइट राइडर्स। उन्होंने बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी के रूप में बिताए 8 वर्ष उनके लिए अविस्मरणीय है। वहीं केकेआर टीम के मालिक अभिनेता शाहरुख खान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि शाहरुख का व्यवहार सबको प्रेरित करता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह खेल अपनी अनिश्चितता के लिए प्रचलित है लेकिन यदि प्रश्न उनकी मनपसंदीदा टीम का है, तो वह निश्चित रूप से केकेआर ही है। बता दें कि लक्ष्मी रतन शुक्ला वही खिलाड़ी हैं जिनके सहयोग से बंगाल पहली बार 2012 में विजय हजारे ट्रॉफी का विजेता बना था। इसके बाद 2013 में इन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था और अपनी कप्तानी में इन्होंने पुनः टीम को जीत दिलवाई। उन्हें सीजन का सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर घोषित किया गया था। एक समय में इन्हें जूनियर कपिल देव भी कहा जाता था
लेकिन अब वे लोकप्रिय राज्य मंत्री है। वे उत्तर हावड़ा के विधायक के तौर पर भी हावड़ावासियों में बहुत लोकप्रिय है। शायद यहीं कारण है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें तृणमूल हावड़ा सदर के अध्यक्ष का भी दायित्व दिया हैं। इनसब के बावजूद क्रिकेट से उनका प्रेम कम नहीं हुआ है। डुमुरजोला स्टेडियम में उनकी एलआरएस अकादमी चलती है जहां बच्चों को नि:शुल्क क्रिकेट सिखाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *