श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती और नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया गया है। उन्हें रविवार-सोमवार की देर रात को ही नजरबंद कर दिया गया था। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 के पहले उपबंध को छोड़कर बाकी उपबंधों को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव के संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अधिसूचना भी जारी कर दी। अब राज्य में कानून व्यवस्था के मद्देनजर महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया गया है। उन्हें उनके घर से सरकारी गेस्ट हाउस ले जाया गया है, जहां उन्हें कुछ समय के लिए रखा जा सकता है। गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती के अलावा पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और स्थानीय नेता सज्जाद लोन को भी नजरबंद कर दिया गया था। घाटी में अनुच्छेद 370 को खत्म करने को लेकर प्रतिक्रिया स्वरूप होने वाली किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पूरे जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू करने के अलावा इंटरनेट और केबल टीवी नेटवर्क को बंद कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया गया
