नि:शुल्क कोरोना टीका देने के भाजपा के वादे पर मचा घमासान

पटना: भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की स्वीकृति मिलने के बाद कोविड-19 के टीके का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने पर बिहार के लोगों को नि:शुल्क टीका देने का वादा किया है ।

बिहार चुनाव के लिये भाजपा के संकल्प पत्र में राज्य के लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराने का वादा 11 संकल्पों में पहले स्थान पर है ।वहीं, कांग्रेस, राजद, नेशनल कांफ्रेंस ने भाजपा के, बिहार के लोगों को नि:शुल्क टीका देने के वादे पर निशाना साधा है ।

कांग्रेस ने भाजपा के, कोरोना वायरस का नि:शुल्क टीका देने के वादे पर निशाना साधा है । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने तो कोरोना वायरस की वैक्सीन नही ढूँढी, पर बिहार की जनता ने…..बिहार बचाने की ‘वैक्सीन’ ज़रूर ढूँढ ली है।

उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन है…. जदयू-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ।विपक्षी राजद ने भाजपा के वादे पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि कोरोना वायरस का टीका देश का है, भाजपा का नहीं । राजद ने कहा कि टीके का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है । बिहारी लोग स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते ।

वहीं, नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि क्या भाजपा इन टीकों के लिये भुगतान पार्टी के खजाने से करेगी ?अब्दुल्ला ने कहा कि अगर यह सरकार के खजाने से आ रहा है तब बिहार को नि:शुल्क टीका कैसे मिला क्योंकि देश के शेष हिस्से को इसके लिये भुगतान करना ही होगा ।उन्होंने आरोप लगाया कि लोक-लुभावन बातों के जरिये शर्मनाक तरीके से कोविड-19 के भय का दोहन किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *