महिला के नाम से प्रोफाइल बनाकर पहले की दोस्ती, फिर दी धमकी
कोलकाता : महिला के नाम से पहले फर्जी प्रोफाइल बनाया। फिर पीड़ित महिला से दोस्ती की और फिर धमकी दी। घटना की शिकायत आनंदपुर थाने में दर्ज करायी गयी है। ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि आनंदपुर की रहने वाली एक गृहिणी ने शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के अनुसार गृहिणी की दोस्ती फेसबुक पर सुप्रिया मंडल नाम की महिला से हुई थी। मगर कुछ दिनों बाद उसे फेसबुक मैसेंजर पर कुछ अश्लील फोटो भेजी गयी जिसमें चेहरा उसका था। इसके बाद ही?उसे पता चला कि जिस अब तक वह महिला समझकर चैट कर रही थी वह असल में पुरुष था। उसने महिला को धमकी दी कि अगर वह उससे अवैध संबंध नहीं बनायेगी तो वह उसकी अश्लील फोटो वायरल कर देगा। धमकी मिलने के बाद महिला ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।