नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली से सांसद और अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर करारा हमला बोला है। गौतम गंभीर ने कहा कि हाल ही में यूएन में हमने एक पूर्व खिलाड़ी को बोलते हुए देखा। वह ऐसे बोल रहे थे जैसे आतंकवादियों का रोल मॉडल बोलता हो। गंभीर ने पाक पीएम इमरान खान को खेल समुदाय से बहिष्कृत करने की मांग की। गंभीर ने कहा, ‘खिलाड़ियों को लोगों का रोल मॉडल समझा जाता है। उनके अच्छे व्यवहार के लिए, टीम भावना के लिए, उनके मजबूत कैरेक्टर के लिए। हाल ही में हमने यूएन में एक पूर्व खिलाड़ी को बोलते हुए सुना। वह आतंकवादियों के रोल मॉडल की तरह बोल रहे थे। खेल समुदाय को इमरान खान का बहिष्कार करना चाहिए।’बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में एक मजहबी नेता की तरह भाषण दिया था। इमरान ने अपने भाषण में भारत पर कश्मीरियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया था। यहीं नहीं इमरान ने कहा था कि पश्चिमी देशों के कुछ नेता इस्लाम के खिलाफ डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके बाद राइट टु रिप्लाइ के तहत भारत ने जवाब देते हुए कहा था कि क्या पाकिस्तान इस बात से इनकार कर सकता है कि उनके यहां यूएन द्वारा प्रतिबंंधित आतंकी रहते हैं? क्या पाकिस्तान इस बात से इनकार कर सकता है कि वह 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन का समर्थन करता रहा है? क्या पाकिस्तान इस बात से इनकार कर सकता है कि उनकी जमीन पर कई आतंकी संगठनों को शरण दी जाती है? भारत ने सीधे शब्दों में पाकिस्तान से कहा था कि कश्मीर भारत का आतंरिक मामला है, दुनिया के किसी भी देश को इसमें दखल नहीं देनी चाहिए।