तृणमूल सांसद का मां काली पर विवादास्पद बयान
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने इस बार मां काली के बारे में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह मां काली को मांस खाने और शराब पीने वाली देवी के रूप में देखती हैं। दरअसल, एक मूवी पोस्टर पर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल सांसद ने यह बात कही। बता दें कि इस पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर महुआ मोइत्रा ने डायरेक्टर लीना मणिमेकलई का बचाव किया है। उनके अनुसार, हर किसी को अपनी तरह से देवी-देवताओं को देखने और पूजा करने का अधिकार है। मोइत्रा ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के संदर्भ में भी बोला। उन्होंने कहा कि वह आलोचना करने की पक्षधर हैं। हालांकि, आलोचना करने और हिंसा उकसाने में अंतर है। मंगलवार को महुआ मोइत्रा इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। इस दौरान, उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। देवी काली के सिगरेट पीने वाले पोस्टर पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। मोइत्रा ने कहा कि यह किसी के नजरिये पर निर्भर करता है कि वो अपने भगवान को कैसे देखता है। सिक्किम और भूटान का जिक्र करते हुए तृणमूल सांसद ने कहा कि वहां लोग देवी-देवताओं को शराब आदि चढ़ाते हैं। वहीं, यूपी जैसे राज्यों में आप प्रसाद के तौर पर शराब देने की बात कहें तो वह ईश निंदा होगा। मोइत्रा ने कहा कि कौन कैसे देवी काली को देखता है यह उसकी आस्था पर निर्भर करता है। एक हिंदू होने के नाते वह काली मां को मांसाहारी और शराब स्वीकारने वाली देवी की तरह देखती हैं। वह बोलीं, तारापीठ के आसपास आपको तमाम साधु स्मोक करते हुए दिखेंगे। वे देवी काली को उसी तरह देखते और पूजा करते हैं।
सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से तृणमूल ने झाड़ा पल्ला, कहा- पार्टी उनके बयान का समर्थन नहीं करती
इधर, राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सांसद महुआ मोइत्रा के काली देवी पर दिए गए बयान से पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने काली देवी को लेकर जो भी बयान दिया है वह उनका निजी बयान है और पार्टी इसका समर्थन नहीं करती है। साथ ही, पार्टी ने अपने सांसद के बयान की कड़ी निंदा भी की है। मंगलवार को पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई। तृणमूल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि देवी काली पर व्यक्त किए गए महुआ मोइत्रा के विचार उनके निजी विचार हैं जो पार्टी द्वारा किसी भी रूप में समर्थित नहीं हैं। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है।
भाजपा नेता का मुख्यमंत्री ममता से सवाल, पूछा… आपका उद्देश्य क्या हिंदुओं का अपमान करके वोट पाना है?
वहीं, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रथींद्र बोस ने महुआ के बयान को लेकर सीधे मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी से सीधा सवाल किया। उन्होंने कहा कि आप अपने घर में मां काली की पूजा करती हैं। क्या आप महुआ मोइत्र के बयान का समर्थन करेंगी? इससे पहले सांसद महुआ ने शिवलिंग का अपमान किया था। सायोनी घोष महादेव का अपमान कर चुके हैं। विधायक निर्मल माझी मां शारदा और रामकृष्ण परमहंस का अपमान कर चुके हैं। एक और विधायक विश्वजीत दास ने रानी रासमणि का अपमान किया है। आपकी पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी भगवान राम और मां सीता का अपमान कर चुके हैं। आपकी पार्टी के रत्न मदन मित्रा पूजा में कमल फूल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर चुके हैं। आपका उद्देश्य क्या हिंदुओं का अपमान करके वोट पाना है?