नयी दिल्लीः वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सटोरियों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 262 रुपये टूटकर 40,482 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 262 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,482 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसमें 18,019 लॉट के लिये कारोबार हुआ।विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजार में कमजोर रुख से बाजार धारणा प्रभावित हुई।वैश्विक स्तर पर सोना न्यूयार्क में 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,573.90 डॉलर प्रति औंस रही।
सोना 262 रुपये टूटकर 40,482 पहुचां
