नयी दिल्लीः वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सोना वायदा भाव 355 रुपये तक टूटकर 40,893 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसकी प्रमुख वजह सटोरियों का अपने सौदे में कटान करना रही।एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 355 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत टूटकर 40,893 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 33 लॉट का कारोबार हुआ।इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए यह भाव 189 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत घटकर 41,016 रुपये प्रति 10 पर आ गया। इसके लिए 2,664 लॉट का कारोबार हुआ।वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.17 प्रतिशत गिरकर 1,585.20 डॉलर प्रति औंस रहा।
सोना का वायदा भाव 355 रुपये टूटा
