कोलकाता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के आते ही टीएमसीपी और एसएफआई छात्र संगठन के विद्यार्थियों ने मंच के सामने ही विरोध जताना शुरू कर दिया. वे लगातार गो बैक, का-का छी:-छी: का नारा लगा रहे हैं. बार-बार वीसी सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी और प्रो वीसी (वित्त) के अनुरोध के बावजूद विद्यार्थियों की नारेबाजी जारी है. इससे पहले उन्होंने नजरूल मंच, जहां दिक्षांत समारोह आयोजित किया गया है, के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया.
बाद में वीसी ने खुद विद्यार्थियों से अनुरोध किया. उन्होंने अभीजित बनर्जी को डी.लिट. की डिग्री प्रदान करने की बात कही. जिसके बाद विद्यार्थियों ने अभीजित बनर्जी वेलकम और राज्यपाल गो बैक का नारा लगाना शुरू कर दिया.
अभिजीत बनर्जी वेलकम- राज्यपाल गो बैक : दीक्षांत समारोह में सीयू के विद्यार्थियों का विरोध-प्रदर्शन
