कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि राज्य के संवैधानिक प्रमुख के पद के साथ गंभीर समझौता हुआ है। आपको बता दें कि राज्यपाल बनने के साथ ही धनखड़ और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार के बीच टकराव होता रहा है। संविधान दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि हालात अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण हैं और जनप्रतिनिधियों को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए। धनखड़ संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अंगीकार करने के 70 साल होने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने कहा, ‘राज्य के संवैधानिक प्रमुख के पद से गंभीर समझौता हुआ है। यह अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण है। मैं जनप्रतिनिधियों से अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने का आह्वान करता हूं।’ गौरतलब है कि जुलाई में पद संभालने के बाद से धनखड़ का कई मुद्दों पर राज्य सरकार के साथ टकराव हुआ है। जब वह सदन से चले गए तो तृणमूल कांग्रेस के विधायक ‘जय बांग्ला, जय हिंद’ के नारे लगा रहे थे।