कोलकाता : लॉकडाउन पर केंद्र से तनातनी के बीच पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तल्खी बढ़ती दिख रही है। राज्यपाल धनखड़ ने ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यक समुदाय का खुल्लम-खुल्ला तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी रणनीति कोविड-19 से निपटने में नाकामी से लोगों का ध्यान भटकाने वाली है।
ममता के पत्र के जवाब में धनखड़ ने कहा, ‘आपका पत्र इस चुनौतीपूर्ण समय में भयंकर गलतियां करने से जो भारी विफलता सामने आई है, उस पर बहानेबाजी की रणनीति के जरिए परदा डालने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा, ‘अल्पसंख्यक समुदाय का आपका तुष्टीकरण निजामुद्दीन मरकज घटना पर बेहद खुल्लम-खुल्ला और अनुपयुक्त था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसका समर्थन नहीं किया जा सकता।’ राज्यपाल उस कार्यक्रम का जिक्र कर रहे थे, जहां ममता को दिल्ली में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन पर टिप्प्णी करने के लिए कहा गया था।