कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से प्रभावितों की मदद के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दिये।बता दें कि चक्रवाती तूफान की चपेट में आकर अब तक 72 लोगों की मौत हुई है जबकि कोलकाता समेत राज्य के तीन जिलों में लाखों लोग बेघर हो गये।इस दिन, राज्यपाल ने ट्वीट में कहा कि अम्फान पीड़ितों के लिए 50 लाख रुपये का दान किया । मुसीबत की घड़ी में सभी से योगदान की अपील करता हूं। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ आज प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।उन्होंने कहा कि विकास की बात हो या संकट का समय, प्रधानमंत्री मोदी लोगों की मदद के लिए सबसे आगे खड़े हुए हैं।ममता बनर्जी के साथ उनके दौरे से लोगों के संकट कम करने का मार्ग प्रशस्त हाेगा।
राज्यपाल ने सीएम फंड में दिए 50 लाख रुपए
