बंगाल से खत्म होगा गुंडाराज : रवि किशन

ममता बनर्जी पर भोजपुरी में कसा तंज, ‘दीदी जिन्दगी झंड बा, फिर भी काहे इतना घमंड बा’

हावड़ा में उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे अभिनेता-सांसद रवि किशन

हावड़ा : मंगलवार को चुनाव प्रचार को लेकर बंगाल में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। एक अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान का प्रचार मंगलवार को थम जाएगा। ऐसे में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयुष गोयल, मिथुन चक्रवर्ती समते भाजपा के अन्य कद्दावर नेताओं ने जनसभाओं व रोड शो की झड़ी लगा दी, तो दूसरी ओर, तीसरे और चौथे चरण में हावड़ा में होने वाले चुनाव को लेकर भी भाजपा नेताओं की एक के बाद एक रोड शो हुई। हावड़ा में चुनाव प्रचार करने के लिए भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन हावड़ा पहुंचे। सबसे पहले गोरखपुर सांसद रवि किशन, उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार उमेश राय के समर्थन में प्रचार करने उतरे। इस दौरान वे सबसे पहले घुसुड़ी खाटू श्याम मंदिर पहुंचे और बाबा के दर्शन करने और पूजा अर्चना करने के बाद उमेश राय के साथ जीप में बैठकर रोड शो में शामिल हुए। रोड शो में शामिल भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रवि किशन ने नस्कर पाड़ा, कालीतला, बाबूडांगा, पारिजात सिनेमा हॉल और धर्मतल्ला बाजार में चुनाव प्रचार किया। वहीं अभिनेता सांसद रवि किशन को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी क्षेत्रों के लोगों ने उनका फूलों और मालाओं से स्वागत किया। उमेश राय के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए रवि किशन ने ममता सरकार पर हमला बोलते कई सवाल दागे। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार की सभी परियोजनाएं बंगाल की जनता तक क्यों नहीं पहुंच रही हैं, पिछले कुछ दिनों में बंगाल में 130 भाजपा समर्थक क्यों मारे गए हैं, बंगाल के लोगों को केंद्रीय आवास के लिए पैसा क्यों नहीं मिलता है, केंद्रीय मदद से किसान क्यों वंचित हैं? उन्होंने सवाल खड़ा किया कि निमता में भाजपा कार्यकर्ता के मां की मृत्यु की जिम्मेदारी भी कौन लेगा। उन्होंने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए भोजपुरी में कहा, ‘दीदी जिन्दगी झंड बा, फिर भी काहे इतना घमंड बा’। इसके साथ ही रवि किशन पहले चरण के चुनाव में, भाजपा को राज्य की 30 में से 23 सीटें मिलने का दावा किया। उन्होंने कहा, बंगाल से गुंडाराज खत्म होगा और भाजपा यहां 200 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। उन्हें उम्मीद है कि भाजपा 2 मई को बंगाल में 200 से अधिक सीटों के साथ सोनार बांग्ला वाली सरकार बनाएगी। वहीं उन्होंने उम्मीदवार उमेश राय की प्रशंसा की। उन्होंने जनता से उमेश राय के लिए वोट अपील करते हुए कहा, उमेश उत्तर हावड़ा परिवार के बेटे हैं। पिछले दिनों उत्तर हावड़ा में जिस तरह से आतंकवाद और गैरकानूनी गतिविधियां हुई हैं, उससे उमेश राय ही बचा सकते हैं। रवि किशन ने कहा कि इस रोड शो में जो भीड़ उमड़ी है, वह पैसे से नहीं खरीदी गयी है। यह भीड़ भाजपा की हर सभा में दिखाई दे रही है। बंगाल के साथ ही उत्तर हावड़ा की जनता भी परिवर्तन चाहती है, मान-सम्मान चाहती है। इसलिए, अगले चुनाव में उत्तर हावड़ा के विधानसभा क्षेत्र में उमेश राय को चुनकर, सुनहरा बंगाल बनाने का मौका दे।


इसके बाद रवि किशन ने डीजे व गाजे-बाजे के साथ बाली से भाजपा उम्मीदवार वैशाली डालमिया के समर्थन में मेगा रोड शो किया। रोड शो लिलुआ भट्टनगर से शुरू हुआ। रोड शो चलंतिका क्लब के सामने से होते हुए दासपाड़ा ऑटो स्टैंड, लिलुआ ब्रिज के बाद एमसीकेवी के सामने जीटी रोड पर समाप्त हुआ। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके बाद दक्षिण हावड़ा से भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता के समर्थन में भी सांसद रवि किशन ने जनसंपर्क अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *