नई दिल्लीः तमाम चर्चा-परिचर्चा और मान-मनौवल के बाद आखिरकार बांग्लादेश टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। पाकिस्तान ने जहां पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का वादा किया है तो बांग्लादेश ने तीन टी-20, एक वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज को एक साथ न खेलकर टुकड़ों में खेलने का फैसला किया। इन सब के बीच रोचक बात तो यह है कि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने पाकिस्तान रवाना होने से ठीक पहले एक ट्वीट किया, जिसकी चर्चा जोरों पर है। इस गेंदबाज ने अपने रवाना होने की जानकारी के साथ लोगों से दुआ की अपील भी की। उन्होंने लिखा- पाकिस्तान जा रहा हूं, हमें दुआओं में याद रखना…। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उनके साथ कई अन्य क्रिकेटर भी दिख रहे हैं।
पाकिस्तान जा रहा हूं, हमें दुआओं में याद रखना- मुस्तफिजुर रहमान
