केवल इमरजेंसी सेवा के लिए ही उपलब्ध होगी टैक्सी
एक साथ केवल ३ लोग ही कर सकेंगे यात्रा
कोलकाता : लॉकडाउन के कारण इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो रहा था। कई लोग रास्ते में निकलकर भी इमरजेंसी में वाहन नहीं के पा रहे थे क्योंकि सभी वाहनों को बंद रखा गया है। ऐसे में किसी की मदद के लिए पुलिस सामने आई तो किसी को बैरंग लौटना पड़ा। इसके अलावा कईयों ने पुलिस को ट्वीट कर परेशानी सांझा की। हालांकि लोगों की परेशानी को देखते हुए भी मुख्यमंत्री ने कुछ टैक्सी के चलाने की अनुमति दी। इसके बाद ही कोलकाता पुलिस की तरफ से ऑन कॉल टैक्सी की व्यवस्था की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिर्फ इमरजेंसी सेवा के लिए ही उक्त टैक्सी उपलब्ध होगी। इसके लिए कोलकाता ट्रैफिक विभाग कि तरफ से हेल्पलाइन नंबर १०७३ जारी की गई है। अगर किसी को इमरजेंसी है तो वे इस नंबर पर कॉल कर टैक्सी मंगवा सकता है। इसके अलावा पुलिस की तरफ से यह भी चेताया गया है कि सिर्फ इमरजेंसी में ही यह टैक्सी उपलब्ध होगी। बेवजह टैक्सी के लिए अप्लाई करने वालों के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि एक साथ केवल ३ लोग ही यात्रा कर सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक गार्ड के बाहर कुछ टैक्सी को खड़ा कराया जाएगा। जैसे – जैसे लोग टैक्सी के लिए आवेदन करेंगे टैक्सी को वहां पर भेजा जायेगा।