कोलकाता,समाज्ञा : हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआईटीके), कोलकाता ने अपने चौथे ग्रेजुएशन सेरिमनी का आयोजन हेरिटेज परिसर में किया।समारोह के उद्धाटन सत्र में बीआईटीएस, पिलानी के उपाचार्य प्रो. (डॉ.) सौभिक भट्टाचार्य, टीसीएस के पूर्वी क्षेत्र के उपाध्यक्ष और जनरल मैनेजर सुरेश मेनन, द असम रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी के उपाचार्य प्रो. (डॉ.) एस.पी. सिंह प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
इसके साथ ही हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन एच. के. चौधरी, हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के वाईस चेयरमैन विक्रम स्वरूप, हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन पी. आर. अग्रवाल, कल्याणभारती ट्रस्ट के ट्रस्टी एच. पी. बुधिया, और सिद्धार्थ स्वरूप, मकाउट के उपाचार्य प्रो. सैकत मैत्रा आदि गण्यमान्य अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ. प्रणय चौधरी ने किया। इस समारोह के दौरान बी.टेक के चौथे, एम.टेक के 5वें और एमसीए के दूसरे बैच के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी। इस दौरान कुल 1072 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी जिसमें से 985 विद्यार्थी बी. टेक, एम.टेक के 34 और एमसीए के 53 विद्यार्थी शामिल थे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एचआईटीके के सोशल मीडिया पेज और यूट्यूब चैनल पर किया गया। समारोह के दौरान उपस्थिति सभी अतिथियों व गणमान्य व्यक्तियों ने ग्रेजुएशन सेरिमनी में डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी।
हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का चौथा ग्रेजुएशन सेरिमनी संपन्न
