13 जनरी को जारी होंगे निर्देश
कोलकाता, समाज्ञा: कोरोना महामारी के बीच राज्य में गंगासागर मेला के आयोजन को लेकर राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने संतोष जाहिर किया है। हालांकि कलकत्ता हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने मेला के आयोजन पर निर्देश आगामी 13 जनवरी को सुनाएगी। इस बीच हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने गंगासागर मेला को कन्टेमेन्ट जोन घोषित करने से इंकार कर दिया है। बेंच ने राज्य सरकार को गंगासागार मेला के दौरान सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा प्रबंध को लेकर व्यापक इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बेंच ने आगामी दिनों में मेला को लेकर जन जागरूकता अभियान को बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।