कोलकाता : नवरात्र से पहले पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में दुर्गा पूजा के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। कोलकाता समेत राज्य के तमाम हिस्सों में जहां दुर्गा पूजा के पांडाल बनना जारी हैं, वहीं राज्य के जलपाईगुड़ी जिले में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ मिलकर दुर्गा पूजा का पंडाल बनाने में जुटे हैं। जलपाईगुड़ी के पिलखाना ग्राउंड में हर साल हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ मिलकर दुर्गा पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। इस क्रम में इस साल लगातार 50वें वर्ष पूजा का पर्व मनाया जाना है, जिसके लिए स्थानीय लोग भव्य आयोजन की तैयारी कर रहे हैं। खास बात यह कि जिस मैदान में दुर्गा पूजा का आयोजन होना है, वहां पूजन का कार्यक्रम शुरू होने से एक दिन पहले मुहर्रम का जुलूस भी निकाला जाना है। पिलखाना ग्राउंड में दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली समिति की सदस्य नाजिरा खातून कहती हैं कि वर्षों से वह अपने अन्य साथियों के साथ यहां दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में शामिल होती हैं। उन्होंने बताया कि वह दुर्गा पूजा के लिए साथियों के साथ डोनेशन इकट्ठा करती हैं और इसके अन्य सभी कामों में भी हिस्सा लेती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दुर्गा पूजा समिति में कुल 24 लोग हैं और इस बार 2.5 लाख रुपये खर्च कर पूजन का कार्यक्रम पूरा कराया जाएगा।
50 वर्षों से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हिंदू-मुस्लिम एक साथ करते हैं दुर्गा पूजा
