हिंदू शरणार्थी को देश से जाने नहीं देंगे, किसी घुसपैठिए को देश में रहने नहीं देंगे : शाह

कोलकाता : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र नागरिकों के राष्ट्रीय पंजी का विस्तार पश्‍चिम बंगाल तक करेगा लेकिन इससे पहले सभी हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित किया जाएगा। विवादास्पद राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पश्‍चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एनआरसी के बारे में लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा, कि ‘एनआरसी के बारे में बंगाल के लोगों को गुमराह किया जा रहा है, मैं सभी हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन शरणार्थियों को आश्‍वस्त करता हूं कि उन्हें देश छोड़ना नहीं पड़ेगा, उन्हें भारतीय नागरिकता मिलेगी और उन्हें एक भारतीय नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे।’ शाह ने कहा कि सभी घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा। एनआरसी पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी द्वारा गुमराह करने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि जो भी हिंदू शरणार्थी देश में आए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि किसी हिंदू शरणार्थी को देश से जाने नहीं देंगे और किसी घुसपैठिए को देश में रहने नहीं देंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी जी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा किया है। बंगाल के सपूत मुखर्जी ने कश्मीर की धरती पर नारा लगाया था एक देश में दो प्रधान, दो निशान नहीं रहेंगे। उन्होंने एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का नारा दिया।’
वहीं दूसरी ओर इस दौरान शान ने चुनौती देते हुए कहा कि, ‘दुर्गापूजा करने आया हूं, किसी की हिम्मत नहीं रोकने की’। बीजेपी को पश्‍चिम बंगाल से 18 लोकसभा सीटें मिलने का असर बताते हुए अमित शाह ने कहा, ‘पहले दुर्गापूजा में मूर्ति विसर्जन के लिए कोर्ट में जाना पड़ता था। इस बार मैं दुर्गापूजा में आरती करने आया हूं, किसी की हिम्मत नहीं है दुर्गापूजा रोकने की। वसंत पंचमी पर देख लीजिएगा किसी की हिम्मत नहीं होगी वसंत पंचमी को रोकने की क्योंकि आपने 18 सीटें भारतीय जनता पार्टी को दी हैं।’


पश्‍चिम बंगाल में होगा सत्ता परिवर्तन’
लोकसभा चुनाव में बंगाल की जनता के योगदान को धन्यवाद करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘देश में दूसरी बार पीएम के नेतृत्व में बीजेपी पहली बार 300 का आंकड़ा पार कर पाई। इसमें सबसे ज्यादा योगदान प बंगाल की जनता का है। पश्‍चिम बंगाल के अंदर अगर जनता परिवर्तन न करती तो 300 सीट पार नहीं कर पाती बीजेपी। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि 18 सीटें जिता कर परिवर्तन की जो इच्छा जताई है, अगली बार बंगाल में भी निश्‍चित रूप से बीजेपी सरकार बनने जा रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *