कोलकाता : कोरोना वायरस के चलते घोषित लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों के खुलते ही भारी भीड़ हो रही है। ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार ने शराब की होम डिलिवरी करने की अनुमति दी है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से ऑर्डर देने के लिए बकायदा पोर्टल भी लॉन्च किया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल से पहले पंजाब ने भी शराब की होम डिलिवरी करने का फैसला किया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोनो वायरस लॉकडाउन के बीच राज्य भर में शराब की होम डिलिवरी की अनुमति दी है। पश्चिम बंगाल स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन (WBSBCL) ने ऑर्डर देने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है। जो लोग ऑनलाइन ऑर्डर देना चाहते हैं, वे excise.wb.gov.in पर जा सकते हैं। वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन है, जिसमें कहा गया है कि रिटेल आउटलेट्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। ऐसे में WBSBCL ने ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी के लिए eRetail लॉन्च किया है।
पश्चिम बंगाल में भी शराब की होम डिलिवरी, ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर
