कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री शाह, आज मेदिनीपुर में ममता के खिलाफ भरेंगे हुंकार

आज भाजपा में अन्य राजनीतिक दलों से शामिल होने की लगेगी झड़ी

कोलकाता, समाज्ञा : भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की देर रात बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंच गए। शनिवार को शाह बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को बड़ा झटका दे सकते हैं। क्योंकि, इस दिन, कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेता, 10 विधायक और सांसद भाजपा में शामिल हो सकते हैं। शाह की दो दिनों का काफी व्यस्त कार्यक्रम है। वह दो मंदिरों में पूजा करेंगे, किसान और बाउल गायक के घर दोपहर का भोजन भी करेंगे। साथ ही, रोड शो और जनसभा में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान, पार्टी संगठन की कई बैठकें कर नेताओं का निर्देश भी देंगे। आज सुबह 10:45 बजे शाह कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वहां, वे मीडिया से बात करेंगे। इसके बाद, वहां से वे कोलकाता एअरपोर्ट और फिर वहां से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के लिए रवाना होंगे। इसके बाद, दोपहर 12.30 बजे मेदिनीपुर स्थित प्रसिद्ध मां सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा- अर्चना करेंगे। इसके बाद, खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यहां से लगभग 12 किमी दूर देवी महामाया मंदिर में दोपहर 1.25 बजे पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद, वह पश्चिम मेदिनीपुर के बेलिजुरी गांव जाएंगे और दोपहर 1.30 बजे एक किसान परिवार के घर दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद, मेदिनीपुर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे, जहां में आयोजित जन-सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद, देर शाम 07.30 बजे शाह कोलकाता होटल पहुंचेंगे और केंद्रीय मंत्रियों, संगठन सचिवों, जोनल पर्यवेक्षकों और प्रदेश भाजपा महासचिवों के साथ चुनाव प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *