घटनास्थल पर दमकल के 10 इंजन, कोई हताहत नहीं
हुगली, समाज्ञा : डानकुनी थाना अन्तर्गत रिसड़ा के जगन्नाथपुर इलाके में स्थित रबर कारखाने में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर दमकल की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची एवं घंटों की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया। इस विनाशकारी आग की वजह से इलाके में धुएं का अंबार लग गया। इस भीषण आग की वजह इलाके में आतंक की लहर व्याप्त हो गई। आग ने देखते ही देखते प्रचंड रूप धारण कर लिया जिसमें कारखाने का अधिकांश अंश भस्मीभूत हो गया। भीषण आग में दो ट्रक भी जलकर राख हो गए। राष्ट्रीय राज मार्ग दो के नजदीक कारखाना होने की वजह से वाहन चालक भयभीत होकर अपने अपने वाहनों को सड़क पर रोककर खड़े हो गए जिससे राष्ट्रीय राज मार्ग 2 पर जाम की स्थिति बन गई। इससे निपटने के लिए डानकुनी और श्रीरामपुर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग पर यातायात सेवाओं को सामान्य किया। बताया जा रहा कि इस कारखाने में रबर से केबल तैयार करने का काम होता था। शनिवार की सुबह कारखाने में अचानक से आग लग गई। तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। खबर पाकर एक के बाद एक चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तबतक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया था। आग पर नियंत्रण पाने के लिए अन्य छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नही है। चूंकि भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पंचायत सदस्य व प्रत्यक्षदर्शी मृत्युंजय ने बताया कि आग रबर रिसाइक्लिगं करने वाले एक कारखाने में लगी। अक्सर यह लोग रबर के समान को बाहर छोड़ देते हैं और कुछ लोग रबर के स्क्रैप में आग लगाया करते हैं। सुवह फिर रबर के स्क्रैप में आग लगाई गई लेकिन इस बार आग हवा के साथ फैलते हुए कारखाने तक पहुंच गई और आग ने प्रलयंकारी रूप धारण कर लिय। गनीमत यह रही कि सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी और प्रशासन मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर नियंत्रण पा लिया। नही तो आग की उग्रता का अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता। आग यदि आस पास के कारखानों तक पहुंचती तो स्थिति बड़ी भयानक हो सकती थी।