‘हाउडी मोदी’: पीएम मोदी के ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ पर कांग्रेस ने साधा निशाना

ह्यूस्टन : अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी के हाउडी मोदी इवेंट को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। मंच से पीएम नरेंद्र मोदी के ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ बोलने को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसा कहना विदेश नीति का उल्लंघन है। इसके जवाब में पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस अब भी राजनीतिक ईर्ष्या से ऊपर नहीं उठ पाई है। बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी अब भी 2019 की करारी हार से बाहर नहीं निकल पा रही है। वह जलन में इस तरह कि टिप्पणियां कर रही है। वे मर्यादा भूलकर सिर्फ राजनीतिक ईर्ष्या में बयान दे रहे हैं।’ पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कांग्रेस की प्रतिक्रियाओं को लेकर कहा कि आज पाकिस्तान के लोगों को भी पीएम नरेंद्र मोदी से उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में त्राहिमाम है और वहां के लोगों को पीएम मोदी से उम्मीद है। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, वहां पाकिस्तान के लोग उनसे मदद की उम्मीद लेकर आते हैं। उनके लिए भारत एक रोल मॉडल है।’बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने ‘हाउडी मोदी’ में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ बोलने को लेकर आपत्ति जताई थी। कांग्रेस के सीनियर लीडर आनंद शर्मा ने कहा था कि ‘माननीय प्रधानमंत्री आपने किसी दूसरे देश के घरेलू चुनावों में दखल नहीं देने की लंबे समय से चले आ रहे भारत की विदेश नीति का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए हानिकारक है।’ शर्मा ने कहा कि हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि आप अमेरिका में हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर हैं न कि अमेरिकी चुनावों के स्टार कैंपेनर।


नेहरू-गांधी को लेकर कांग्रेस का मोदी पर तंज
इसके साथ ही सीनियर कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने नेहरू-गांधी को पीएम मोदी की ओर से याद न किए जाने पर भी तंज कसा। रमेश ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे उस समय की याद आ रही है जब कुछ साल पहले लालकृष्ण आडवाणी ने न्यू यॉर्क में दिए अपने भाषण में नेहरू की सराहना की थी। वाजपेयी द्वारा नेहरू को याद करना भी शानदार था। जाने कहां गए वो दिन…’

मोदी के नारे पर मुस्कुराए थे ट्रंप
‘हाउडी मोदी’ के मंच पर ट्रंप का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा था, ‘पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई हैं और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है। मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं।’ मोदी ने अपने सफल चुनावी नारे ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ को नया रूप देते हुए कहा, ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार।’ इस पर ट्रंप मुस्कुराए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *