‘हाउडी, मोदी’ टीम ने ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम से अमेरिका-भारत संबंधों में सुधार आने की उम्मीद जताई

ह्यूस्टन : बीते साल सितंबर में यहां ऐतिहासिक ‘‘हाउडी, मोदी’’ कार्यक्रम आयोजित करने वाली टीम का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अगले सप्ताह भारत की पहली यात्रा द्विपक्षीय संबंध को सुधारने, कूटनीतिक संबंध मजबूत करने और मुक्त हिंद-प्रशांत के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का अवसर मुहैया कराएगी। ट्रम्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प, उनकी बेटी इवांका ट्रम्प, दामाद जेरेड कुश्नर और शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों का एक समूह होगा।
सोमवार को अहमदाबाद में ट्रम्प दुनिया के सबसे बड़े नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

सितंबर में ट्रम्प और मोदी ने ह्यूस्टन में भारतीय-अमेरिकियों की महारैली ‘‘हाउडी, मोदी’’ में मंच साझा किया था। भारत में वे ‘‘नमस्ते ट्रम्प’’ के लिए मंच साझा करेंगे। स्टेडियम में रैली तक जाने के लिए रोड शो के लिए अहमदाबाद में ट्रम्प के स्वागत के लिए हजारों लोगों के आने की संभावना है। इस स्टेडियम में 110,000 दर्शकों के बैठने की जगह है। ह्यूस्टन, टेक्सास में ‘‘हाउडी, मोदी’’ के संयोजक जुगल मलानी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के आयोजक 24 फरवरी को होने वाले अपने सम्मेलन के लिए कितनी मेहनत कर रहे होंगे और हम कुछ दिनों में उनकी मेहनत का नतीजा देखने के लिए उत्साहित हैं।’’ दोनों नेताओं ने ह्यूस्टन में ‘‘हाउडी मोदी’’ रैली में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों की उत्साहित भीड़ को संयुक्त रूप से संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि ‘‘हाउडी, मोदी’’ का आयोजन करने वाले टेक्सास इंडिया फोरम यह देखकर खुश है कि राष्ट्रपति ट्रम्प की यात्रा के साथ इस कार्यक्रम ने अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाया है। बयान में कहा गया है कि ट्रम्प की भारत यात्रा से द्विपक्षीय संबंध सुधारने और अपनी कूटनीतिक भागीदारी मजबूत करने का एक और अवसर मिलेगा जो आर्थिक समृद्धि और वैश्विक शांति के लिए संभवत: वरदान होगा।
इसमें कहा गया है कि यात्रा से मुक्त हिंद-प्रशांत की ओर प्रतिबद्धता मजबूत होगी। साथ ही व्यापार की राह में मौजूद रोड़े दूर करने में मदद मिलेगी जिससे दोनों देशों में नयी नौकरियां पैदा होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *