हावड़ा : बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और रोगी की मंगलवार को मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित होने के बाद एक महिला को हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मंगलवार तड़के मौत हो गयी। मौत के बाद पता चला कि उक्त महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतिका का नाम देवी पाल (48) है। उत्तर हावड़ा की रहने वाली थी।
इसी के साथ बंगाल में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 3 हो गई है।
जानकारी के अनुसार महिला हाल में उत्तर बंगाल की यात्रा पर गयी थी। वह अलीपुरद्वार से ट्रेन से वापस आई थी लेकिन महिला के विदेश यात्रा की कोई रिपोर्ट नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, ‘‘जांच के परिणाम आने से पहले, सोमवार रात को उसकी मौत हो गई। फिलहाल एसएसकेएम के रिपोर्ट के अनुसार, वह कोरोना वायरस से संक्रमित थी।’’ अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 26 हो गयी।
हावड़ा में कोरोना संक्रमण से महिला की मौत बंगाल में मृतकों की संख्या 3 पहुंची
