प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले हो रहा हावड़ा का कायापलट

तेजी से चल रहा है रंग-रूप बदलने का काम

सालों से खराब पड़े गड्ढों को भी किया जा रहा है ठीक

चन्दन राय

हावड़ा, समाज्ञा : आगामी 30 दिसंबर को महानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इस दौरे में प्रधानमंत्री हावड़ा से वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही राज्य में कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। हावड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारी जोरो-शोरों से की जा रही है। शहर में जगह-जगह बड़ी ही तेजी से रंग-रूप बदलने का काम किया जा रहा है। यह देखकर स्थानिय लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से शहर का रखरखाव का काम अगर सामान्य रूप में किया जाए, तब तो शहर का कायापलट ही हो जाएगा।

हावड़ा स्टेशन के आसपस की जगहों में गहन सफाई की जा रही है। इस कारण पूरा शहर चमकने लगा है। इसके साथ ही रास्तों के मरम्मत का काम भी चल रहा है। रास्तों में कुछ गड्ढे ऐसे हैं, जिनको पिछले कई सालों से उन्हें ठीक कराने के लिए किसी की नजर नहीं पड़ी थी। लेकिन अब उन गड्ढों को भी भरा जा रहा है। ऐसे खराब रास्तों के कारण आम लोगों को प्रतिदिन काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता था। अभी वजह कोई भी हो, इन रास्तों के ठीक होने से लोगों को काफी सुविधा होगी। वहीं बंगाल की शान हावड़ा ब्रिज के पिलर्स के किनारे लोहे के बैरियर को रंग-रोगन का काम किया जा रहा है।

खराब एवं गंदे बैरियर को पूरी तरह से बदल कर नए लगा दिये गये हैं। सालों से खराब पड़ी नालियों को भी ठीक किया जा रहा है। रास्तों के डिवाइरों को भी रंगा गया है। लंबे अर्से से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को बदला जा रहा है। वहां नए लाइटें लगायी जा रही हैं। प्रधानमंत्री के शहर में आने से पहले शहर का कायापलट का काम जिस गति से चल रहा है, अगर ये सब काम सामान्य रूप से किया जाए, तो शहर हमेशा साफ-सुथरी और खूबसूरत दिखने लगेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *