इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल में उमड़ रही भारी भीड़

-बॉलीवुड स्टार श्रुति हसन आईजेएसएफ की ब्रांड एंबेसडर

कोलकाता, समाज्ञा: आभूषण निर्माताओं, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और निर्यातकों को एकजुट करने वाली शीर्ष व्यापार संस्था, ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) ने सोमवार कोलकाता में ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल (आईजेएसएफ) के शुभारंभ की घोषणा की। यह ऑनलाइन फेस्टिवल 15 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 22 नवंबर तक चलेगा और देशभर के 200 शहरों में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री कोयल मल्लिक ने अपनी उपस्थिति से लॉन्च कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। श्रुति हसन को आईजेएसएफ 2023 के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। डिवाइन सॉलिटेयर्स इस आयोजन के लिए प्रायोजक द्वारा संचालित है। इस महोत्सव में बी2बी और बी2सी दोनों खंडों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिसमें व्यवसाय मालिक नामांकन शुल्क का भुगतान करके और उनके लिए उपलब्ध कई सदस्यता योजनाओं में से एक को चुनकर महोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं, 25000 रुपए की किसी भी खरीदारी पर एक सुनिश्चित कूपन और सीमित संस्करण वाला चांदी का सिक्का सहित कई आकर्षक ऑफर है। जीजेसी के निदेशक और आईजेएसएफ संयोजक दिनेश जैन ने कहा कि आईजेएसएफ 200 से अधिक शहरों से 1,20,000 करोड़ रुपये का कारोबार उत्पन्न करने की उम्मीद कर रहा है। यह मोटे तौर पर लगभग 30-35% की व्यवसाय वृद्धि है। इस महोत्सव से आभूषण उद्योग में रोजगार के बड़े अवसर पैदा होने की भी उम्मीद है। आईजेएसएफ को डिजिटल रूप से भी आयोजित किया जा रहा है जिससे देश भर और विदेशों से आभूषण उत्साही ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से इसमें भाग ले सकेंगे। महोत्सव में भाग लेने वाले ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से देश के बाहर रहने वाले 4 करोड़ एनआरआई भाग ले सकेंगे। जीजेसी के अध्यक्ष सैयाम मेहरा ने कहा कि महत्वपूर्ण उद्योग प्रतिभागियों ने आईजेएसएफ में काफी रुचि दिखाई है, जो सभी आभूषण व्यापारियों के लिए एक संभावित पूल है। संयुक्त संयोजक मनोज झा ने बताया कि नितिन गडकरी के आईजेएसएफ के समर्थन ने जौहरी समुदाय में बहुत उत्साह पैदा किया है और देश के कोने-को से लेकर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक पंजीकरण देख रहे हैं। प्रक्रिया सलाहकार ईएंडवाई के साथ साझे की है, जो पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया की निगरानी करेगा।

इस मौके पर सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी शुभांकर सेन, सावनसुखा ज्वेलर्स के एमडी सिद्धार्थ रूपचंद सावनसुखा, इंडियन जेम एंड ज्वेलरी क्रियेशन के डायरेक्टर प्रमोद दुग्गड़, महावीर दांवर ज्वेलर्स के डायरेक्टर विजय सोनी व अमित सोनी और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *