कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन में तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने शनिवार को रुपये लेने की बात कबूल की है। मीडिया से बात करते हुए काकोली ने कहा कि हां मैंने मैथ्यू सैमुअल से डोनेशन के तौर पर रुपये लिए थे। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इसी महीने उनकी आवाज के नमूने का परीक्षण किया है। सीबीआई ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस के जिन दस नेताओं और मंत्रियों को परीक्षण के लिए बुलाया था, उनमें काकोली घोष दस्तीदार भी शामिल हैं।
बारासात लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल सांसद ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं मानती हूं कि मैंने मैथ्यू सैमुअल से डोनेशन के तौर पर रुपये लिए थे। मेरे पास उसकी रसीद भी हैं। हर राजनीतिक दल चुनाव लड़ने के लिए डोनेशन लेता है। मैंने चुनाव लड़ने के लिए डोनेशन लिया था और चुनाव आयोग को भी इस बारे में बताया था।’
बता दें कि नारद स्टिंग ऑपरेशन मामला 2014 का है जिसमें नारद न्यूज पोर्टल के प्रमुख मैथ्यू सैमुअल को एक व्यवसायी के रूप में तृणमूल के मंत्रियों और नेताओं से फायदा लेने के लिए संपर्क करते हुए देखा गया और बदले में उन्हें नकद राशि देने की पेशकश की।
मामले की जांच कर रही सीबीआई तृणमूल नेताओं की आवाज के नमूने ले रही है ताकि सैमुअल के साथ हुई बातचीत की सत्यता जांची जा सके। कथित स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में पिछले एक महीने में सुब्रत मुखर्जी, सौगत रॉय और मदन मित्रा सहित कई तृणमूल नेताओं की आवाज के नमूने जांच की खातिर लिए गए हैं।
मैं मानती हूं कि मैंने मैथ्यू सैमुअल से डोनेशन के तौर पर रुपये लिए थे : काकोली घोष
