कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस आरोप को बुधवार को खारिज किया कि उन्होंने ‘श्रमिक विशेष’ ट्रेनों को ‘‘कोरोना एक्सप्रेस’’ कहा था।
बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने वाली ‘श्रमिक विशेष’ ट्रेनों को कभी भी ‘‘कोरोना एक्सप्रेस’’ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों को लोगों ने यह नाम दिया।
शाह ने पश्चिम बंगाल के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए कल आरोप लगाया था कि बनर्जी ने श्रमिक विशेष ट्रेनों को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ कहकर इन ट्रेनों के जरिये राज्य लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों का ‘‘अपमान’’ किया है।
शाह ने कहा था कि प्रवासी श्रमिक 2021 के विधानसभा चुनावों में उनकी सरकार की ‘‘रवानगी’’ सुनिश्चित करेंगे।
बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘11 लाख से अधिक प्रवासी बंगाल लौटे हैं। मैंने कभी भी प्रवासी विशेष ट्रेनों को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ नहीं कहा। यह आम लोग थे जिन्होंने इन ट्रेनों को यह नाम दिया।’’
मैंने कभी भी ‘श्रमिक’ ट्रेनों को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ नहीं कहा: बनर्जी
