मैंने कभी नहीं कहा पीएम मोदी को दिल्ली से हटा दिया जाए : ममता बनर्जी

आरोप लगाने वाले राजनेता कोरोना के डर से पिछले 3 महीना से घर से बाहर नहीं निकले

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे वास्तव में बुरा लगता है कि जब हम कोविड-19 और अम्फान तूफान के खिलाफ लड़ रहे हैं और लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं, तो ऐसे समय में कुछ राजनीतिक दल हमें हटाने के लिए कह रहे हैं। मैंने कभी नहीं कहा कि पीएम मोदी को दिल्ली से हटा दिया जाए। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर, कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में ममता ने कहा कि क्या यह राजनीति करने का समय है? पिछले तीन महीनों से वह कहां थे? हम जमीन पर काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि बंगाल कोविड-19 और साजिश दोनों के खिलाफ जंग जीतेगा। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राजनीति करने का वक्त आएगा, लेकिन अभी वह समय नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोप लगाने वाले राजनेता कोरोना के डर से पिछले 3 महीना से घर से बाहर नहीं निकले। वह केवल बयानबाजी करते रहे। लेकिन, वह आगे रहकर इस दौरान काम करती रही। दरअसल, कुछ दिनों पहले ममता ने कहा था कि केंद्र सरकार को अगर उनकी सरकार से इतनी समस्या है तो यहां आकर राज्य सरकार चला लें। ममता के इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों जवाब दिया था कि ममता ज्यादा परेशान न हों, 2021 में बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत से आएगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कोरोना वायरस से निपटने को लेकर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया था। इस दिन, मुख्यमंत्री ने हरीश पार्क में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पौधारोपण किया। कार्यक्रम में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी मौजूद थे। विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य सरकार की तरफ से रि-ग्रीनिंग परियोजना की शुरुआत की गई, जिसके तहत राज्य सरकार की तरफ से कोलकाता, हावड़ा और विधाननगर नगर निगम के इलाकों में सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ से उखड़े हजारों पेड़-पौधों को विज्ञान-सम्मत तरीके से यथाशीघ्र रोपित करने का काम शुरू हुआ है। गौरतलब है कि अकेले कोलकाता में ही करीब 15,000 पेड़ अम्फान की चपेट में आकर उखड़ गए। इस दिन, सुंदरवन में भी विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया गया, जहां राज्य सरकार की ओर से पांच करोड़ मैंग्रोव के पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिन, कोलकाता समेत पूरे राज्य में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। विभिन्न पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं की तरफ से भी कोलकाता में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया गया।

अम्फान पर बंगाल के साथ किया गया भेदभाव

इसके साथ ही ममता ने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में अपेक्षाकृत कम शक्तिशाली चक्रवात को लेकर देशभर में हलचल देखी गई। लेकिन, अम्फान के वक्त ऐसा कुछ नहीं हुआ था। हमेशा की तरह बंगाल के साथ भेदभाव किया गया। हालांकि, उन्होंने दोहराया कि इन साजिशों के बाद भी बंगाल की एक बार फिर से जीत होगी।

केंद्र पर बकाया पैसा नहीं देने का भी लगाया आरोप

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े राज्य का बकाया पैसा नहीं देने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भी केंद्र ने अब तक कोई आर्थिक सहयोग नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *