हावड़ा : कोरोना वायरस के बीच रक्त की कमी भी साफ दिख रही है और इसी रक्त की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों को रक्तदान करने का निर्देश दिया गया था। इसी निर्देश पर अमल करते हुए हावड़ा सिटी पुलिस की तरफ से सोमवार को ही एक महीने तक के लिए शैलेन मन्ना स्टेडियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री की शाम करीब 5 बजे रक्तदान शिविर में पहुंची। यहां पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने पूरे शिविर का जायजा लिया। इसके बाद संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए ममता बनर्जी ने कहा, हावड़ा सिटी पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है। वे इस सराहनीय कार्य को वह धन्यवाद देकर छोटा नहीं करना चाहती हैं। आगे मुख्यमंत्री ने कहा की वर्तमान समय में हावड़ा में 6 से 7 लोग कोरोना पीड़ित हैं और उनके परिवार के करीब 55 लोग क्वॉरेंटाइन में है। मुख्यमंत्री ने हावड़ा की डीएम मुक्ता आर्य और पुलिस कमिश्नर कुणाल अग्रवाल को इस विषय पर लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। कोरोना प्रतिरोध के बारे में, उन्होंने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत विनायक बंद्योपाध्याय को वैश्विक सलाहकार बोर्ड के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
धन्यवाद देकर पुलिस के कार्य को नहीं करूंगी छोटा – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
