मुंबइः आईसीआईसीआई बैंक ने आज घोषणा करते हुए बताया कि वो सेल्फ सर्विस डिलेवरी और आईबॉक्स की सुविधा शुरू करने जा रही है। सेल्फ सर्विस डिलेवरी सेवा में वो अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, चेक बुक और रिटर्न चेक जैसी सुविधओं को अपने घर और ऑफिस के पास की शाखा से ले सकेंगे। साथ ही आईबॉक्स सेवा को देश के 50 से अधिक शाखाओं में यह सेवा से शुरू किया गया है। आईबॉक्स टर्मिनल को बैंक परिसर के बाहर स्थापित किया गया है। जिसे ग्राहक ओटीपी के जरिये कभी की सेवा का लाभ उठा सकते है। इन सुविधाओं में ग्राहकों को उनके पैकेज के बारे में एसएमएम के द्वारा जानकारी दी जाती है। यह सेवा बैंक ने घंटों काम मे व्यस्त रहने वालों को मद्यनाज़र रखते हुए शुरू की है, जिससे उन्हें काम के दौरान शाखाओं का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।आईसीआईसीआई बैंक ने शुरू की आईबॉक्स और सेल्फ सर्विस डिलीवरी की सुविधा।
आईसीआईसीआई बैंक ने शुरु की आईबॉक्स और सेल्फ सर्विस डिलीवरी की सुविधा
