File Photo
कोलकाता : कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि की वजह से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षात्मक उपकरणों की बढ़ती मांग को देखते हुए, एक प्रतिष्ठित संस्थान के शोधार्थियों ने कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का इलाज करने वाले और उनकी देखभाल करने वालों के लिए मास्क का डिजाइन बनाया है।
आईआईटी खड़गपुर के चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी स्कूल में शोधार्थी शांतनु धारा और संगीता दास भट्टाचार्य ने पारदर्शी शीट, स्पंज, फोल्डेड कागज़, गत्ता, रबर बैंड और दोनों तरफ वाले (डबल साइड) टैप से मास्क का एक डिजाइन तैयार किया है। यह सभी सामान आम तौर पर घरों में होता है या फिर स्थानीय दुकानों पर मिल जाता है।
संस्थान ने एक बयान में कहा कि धारा और दास के मार्गदर्शन में आईआईटी खड़गपुर की एक टीम ने मास्क के ऐसे 14 प्रारूप (प्रोटोटाइप) दो घंटे में बनाए हैं और घर से ही काम करके ऐसे और प्रारूप बना रहे हैं।
धारा ने कहा कि ऐसे समय में जब सुरक्षात्मक उपकरणों की मांग बढ़ गई है, हम आसानी से इकट्ठा की जाने वाली सामग्री का इस्तेमाल करके हमारे स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता के लिए प्रारूप लेकर आए हैं।
संस्थान ने कहा कि यह सभी प्रारूप हैं और किसी भी मेडिकल उत्पाद और उपकरण का कई चरणों में परीक्षण करने की जरूरत होती और उनका इस्तेमाल करने से पहले उचित प्राधिकरण से प्रमाण पत्र चाहिए होता है।