योग गुरू बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पतंजलि ग्रुप का लक्ष्य आने वाले सालों में हिंदुस्तान यूनीलीवरको पछाड़कर देश की सबसे बड़ी फ़ास्ट मोवीइंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी बनने का है। इस वित्त वर्ष में कंपनी से करीब 25,000 का टर्नओवर करने की उम्मीद की है। हाल ही पतंजलि ने कर्ज में डूबी रुचि सोया कंपनी को करीब 4,500 करोड़ में खरीद ली है और इसके उत्पादों को विस्तार करने को देख रही है। मार्च 2020 में खत्म होने वाले वित्त वर्ष कंपनी जॉइंट टर्नओवर करेगी जिसमे पतंजलि ग्रुप का करीब 12,000 करोड़ का योगदान होगा और रुचि सोया का 13,000 करोड़ योगदान होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में कंपनी करीब 50,000 करोड़ से 1,00,000 करोड़ का टर्नओवर करेगी।
इस वित्त वर्ष 2020 में होगा पतंजलि करेगी 25,000 करोड़ का टर्नओवर : बाबा रामदेव
