घोषणा, मंगलवार को धरना देगी बंग जननी
-सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 6 बजे तक
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयकर विभाग की ओर से कोलकाता के कई पूजा कमेटियों को नोटिस जारी करने पर नाराजगी जताते हुए रविवार को घोषणा की कि पार्टी की महिला शाखा बंग जननी, के सदस्य विरोध में मंगलवार को 8 घंटे के धरने पर बैठेंगे। ट्वीट के माध्यम से केंद्र पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि उत्सवों को आयकर के दायरे में नहीं लाना चाहिए। लेकिन केंद्र ने ऐसा किया है जिसका हम विरोध करते हैं तथा 13 अगस्त को सुबोध मल्लिक स्क्वयार के करीब हिंद सिनेमा के सामने धरना देंगे। उन्होंने पार्टी के सभी लोगों से धरना में शामिल होने के लिए अपील भी की है। रविवार को ट्वीट कर ममता ने कहा कि आयकर विभाग ने दुर्गा पूजा कमेटियों को नोटिस जारी कर उनसे कर चुकाने के लिए कहा है। हमें अपने सभी राष्ट्रीय उत्सवों पर गर्व रहा है। उत्सव सभी के लिए होते हैं और हम नहीं चाहते कि किसी भी पूजा महोत्सव पर कर लगना चाहिए। गंगा सागर मेले का हवाला देते हुए ममता ने कहा कि हमारी सरकार ने मेले पर पहले लगने वाले कर को खत्म कर दिया है। हम पूजा कमेटियों व दुर्गा पूजा पर कर लगाने का विरोध करते हैं तथा मांग करते हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए।