श्रीनगर: सेना ने बुधवार को कहा कि उसने जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की संदिग्ध कार्रवाई को विफल कर दिया है।श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट किया कि तंगधार में संदिग्ध बीएटी कार्रवाई नाकाम की गयी। आज तड़के चौकन्ने सैनिकों ने एलओसी पर एक अग्रिम चौकी के करीब तीन-चार घुसैपिठयों की संदिग्ध गतिविधि देखी।उसने कहा कि चौकन्ने सैनिकों ने समय पर कार्रवाई करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया।ट्वीट में यह भी बताया गया कि क्षेत्र में तलाशी और निगरानी का काम प्रगति पर है।
भारतीय सेना ने नाकाम की पाकिस्तानी “बीएटी” की चाल
