बेंगलुरू : मेजबान भारत ने कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5 . 4 से हराकर नौवीं बार सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली । दोनों टीमें 120 मिनट के खेल तक 1 . 1 से बराबरी पर थीं ।
पेनल्टी शूटआउट के पांच दौर के बाद भी स्कोर 4 . 4 था जिसके बाद सडन डैथ पर फैसला हुआ ।
महेश नोरेम ने स्कोर किया और भारत के गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने डाइव लगाकर खालिद हाजिया का शॉट बचाकर टीम को जीत दिलाई ।
निर्धारित समय के भीतर शाबाइब अल खलीदी ने 14वें मिनट में गोल करके कुवैत को बढत दिलाई थी जबकि भारत के लिये बराबरी का गोल लालियांजुआला ने 39वें मिनट में दागा ।
गत चैम्पियन भारत और कुवैत ने आखिरी ग्रुप मैच भी 1 . 1 से ड्रॉ खेला था ।
भारत ने कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में हराकर नौवीं बार सैफ चैम्पियनशिप जीती
