कोरोना अपडेट : 24 घंटे में मिले 2487 पॉजिटिव केस, 83 मरीजों की मौत

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा चुका है। उसके बाद भी कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2487 नए केस सामने आए हैं। वहीं, कोरोना की चपेट में आने से 83 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अन्य दिनों की तुलना में यह आंकड़ा काफी ज्यादा है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, देश में अबतक कोरोना से संक्रमित लोगोंं की संख्या 40,263 हो गई है। जिसमें से 10,887 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 28,070 मरीजों का इलाज चल रहा है। उधर, देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1,306 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *