यूके : इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंस यूनिट हर साल डेमोक्रेसी इंडेक्स जारी करती है। ताजा जारी इंडेक्स में भारत 10 स्थान निचे गिर गया है। 2019 के इंडेक्स में भारत का स्थान 51 है, इससे पहले वह 41वें स्थान पर था। डेमोक्रेसी इंडेक्स में देश को 5 चीजों में आका जाता है, इसमें चुनाव प्रकिया से लेकर, बहुलतावाद, नागरिक स्वतंत्रता और सरकार के कामकाज का आंकलन किया जाता है।भारत सरकार का माना है कि जितनी भी पत्रिका इस प्रकार के कमेंट कर रही है वो पूरी तरह से मिस्प्लेसड है क्योंकि वो भारत मे जिस प्रकार की डेमोक्रेसी वाइब्रेंट है और तमाम धर्मों को बराबर का अधिकार दिया जाता है उसको लेकर सही आंकलन नही किया जा रहा है।
डेमोक्रसी इंडेक्स रैकिंग में भारत 10 स्थान गिरा
