ढाका : भारत ने अनुदान सहायता के तहत बांग्लादेश को कोविड-19 टीकों की 20 लाख से अधिक खुराक सौंप दी है। एक वरिष्ठ मंत्री ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बांग्लादेश को यह टीके ऐसे महत्वपूर्ण समय पर दिये गये है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है और बृहस्पतिवार तक यह संख्या 5,29,687 तक पहुंच गई है।
बांग्लादेश के विदेश मंत्री डा. एके अब्दुल मोमेन ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने टीकों को सौंपा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत (1971) मुक्ति युद्ध के दौरान बांग्लादेश के साथ खड़ा था और आज जब महामारी दुनिया पर कहर ढा रही है, भारत फिर से टीकों के उपहार के साथ आगे आया है।’’
भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी।
भारत ने नेपाल को भी टीकों की दस लाख से अधिक खुराक सौंपी हैं। भारत ने बुधवार को भूटान को कोविशील्ड की 1,50,000 और मालदीव को 1,00,000 खुराक भेजी थी।
भारत ने बांग्लादेश को कोविड-19 टीकों की 20 लाख से अधिक खुराक सौंपी
