भारत ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया

ऑकलैंडःभारत ने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड को छह गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाये जबकि भारत ने 19 ओवर में चार विकेट गंवा कर जीत दर्ज कर ली। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 और लोकेश राहुल ने 56 रन बनाये।

Auckland: India fans and supporters cheer during the Twenty/20 cricket international between India and New Zealand in

मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय टीम की यह इस साल की विदेशी सरजमीं पर पहली सीरीज है। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी मेजबानी में श्रीलंका को टी20 में और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया। न्यू जीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए। ओपनर कोलिन मुनरो (59), रॉस टेलर (54*) और कप्तान केन विलियमसन (51) ने अर्धशतक जड़े जबकि ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 30 रन का योगदान दिया।

मैच में ऋषभ पंत की जगह लोकेश राहुल ही विकेटकीपिंग संभालेंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी ऐसा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *