कटक : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत ने प्लेइंग-XI में नवदीप को जगह दी है जबकि विंडीज टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। मेजबान टीम ने दूसरा वनडे जीतकर 3 मैचों की इस सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की थी जिसके बाद आज का मैच ‘फाइनल’ बन गया है। यह मैच युवा पेसर नवदीप सैनी के लिए खास है, क्योंकि वह इस मुकाबले से वनडे इंटरनैशनल डेब्यू कर रहे हैं।
89 रन बनाकर पूरन आउट
निकोलस पूरन तेजी से खेल रहे थे। 48वें ओवर में ही पूरन दो चौके और एक छक्का मारे। 64 बॉल पर पूरन ने 89 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की बॉल पर कैच आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लपका। जेसन होल्डर बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरे हैं।
पोलार्ड-पूरन की 100 रनों की साझेदारी
पोलार्ड 36 और निकोलस 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों की शानदार साझेदारी रही। 45वें ओवर में पूरन ने तीन चौके लगाए। यह ओवर नवदीस सैनी फेंक रहे हैं।
सिक्स के साथ पूरन का अर्द्धशतक
निकोलस पूरन ने 45 बॉल में अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। कुलदीप यादव के इस ओवर में दो छक्के लगे। एक छक्का पोलार्ड ने भी लगाया। पोलार्ड भी 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। विंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 227 रन हो गया है।
40 ओवर में 14 रन
विंडीज टीम ने 40 ओवर में 197 रन बनाए हैं। 40वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने फेंका। उनकी पहली ही बॉल पर पूरन ने छक्का मारा। इस ओवर में शार्दुल ने 9 रन दिए। पोलार्ड और पूरन क्रीज पर हैं।
पोलार्ड ने ओवर में लगाए दो छक्के
कुलदीप यादव के ओवर में पोलार्ड ने दो सिक्स मारे। पहली बॉल पर पूरन ने एक रन बनाकर स्ट्राइक पोलार्ड को दी। दूसरी ही बॉल पर पोलार्ड ने छक्का मार दिया। उन्होंने 5वीं बॉल पर एक और छक्का लगाया। इस तरह ओवर में कुल 13 रन बने। 37 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 178 रन हो गया है।
150 के पार विंडीज
33 ओवर में विंडीज टीम ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। जडेजा ने 33वें ओवर में पांच रन दिए। पूरन और पोलार्ड क्रीज पर हैं।
रोस्टन चेज बोल्ड, सैनी का दूसरा विकेट
नवदीप सैनी को मैच की दूसरी सफलता मिली है। उन्होंने रोस्टन चेज (38) को आउट कर दिया। सैनी ने यॉर्कर फेंकी थी और चेज समय पर बैट नीचे तक नहीं ला पाए और बॉल सीधा जाकर विकेट से टकरा गई। कायरन पोलार्ड बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे हैं। 32 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 145/4.
नवदीप सैनी ने लिया हेटमायर का विकेट
नवदीप सैनी की दूसरी बॉल पर हेटमायर कैच आउट हो गए। कुलदीप यादव ने उनका कैच लपका। हेटमायर ने 33 बॉल पर 37 रन बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं। 31 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 143 रन है। चेज 38रन बनाकर खेल रहे हैं।
हेटमायर के सिक्स से विंडीज 100 के पार
विंडीज टीम के 100 रन 26 ओवर में पूरे, हेटमायर ने कुलदीप यादव की गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से शानदार सिक्स लगाया और टीम को 100 के पार पहुंचाया। विंडीज टीम की ओर से इस मुकाबले में यह पहला सिक्स है। मेहमान टीम ने 26 ओवर में 2 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं। हेटमायर 19 और रोस्टन चेज 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
20 ओवर बाद भारत 70/2
भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 70 रन बनाए हैं। फिलहाल रोस्टन चेज 6 और शिमरॉन हेटमायर क्रीज पर हैं।
होप को शमी ने बनाया शिकार
विंडीज टीम के ओपनर शाई होप को पेसर मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर होप को बोल्ड किया। होप ने 50 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए।
जडेजा ने पहले ही ओवर में लुईस को भेजा पविलियन
रविंद्र जडेजा ने मैच में अपने पहले ही ओवर में इविन लुईस (21) को शिकार बनाया और उन्हें पविलियन भेजा। विराट ने पारी के 15वें ओवर के लिए जडेजा को गेंद सौंपी। विंडीज ओपनर लुईस ने ओवर की अंतिम गेंद पर हवाई शॉट खेला और नवदीप सैनी ने लॉन्ग ऑन पर उनका कैच लपका। लुईस ने 50 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके लगाए। उन्होंने होप के साथ पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
होप के ओडीआई में 3000 रन पूरे, सबसे तेज विंडीज बल्लेबाज
विंडीज ओपनर शाई होप ने पारी के 15वें ओवर (रविंद्र जडेजा) की पहली गेंद पर सिंगल से अपने वनडे इंटरनैशनल करियर के 3000 रन पूरे किए। उन्होंने 67वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज बने। दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने 69 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
वेस्ट इंडीज की फिफ्टी 12.5 ओवर में पूरी
इविन लुईस के सिंगल से वेस्ट इंडीज की फिफ्टी 12.5 ओवर में पूरी। लुईस और शाई होप के बीच भी अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी पूरी हुई। लुईस 21 और होप 28 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं।
10 ओवर बाद वेस्ट इंडीज 44/0
वेस्ट इंडीज ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की है और 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 44 रन बना लिए हैं। दोनों ओपनर जमे हुए हैं, शाई होप 25 और इविन लुईस 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
सैनी की पहली ही बॉल पर चौका
अपना पहला वनडे इंटरनैशनल मैच खेल रहे युवा पेसर नवदीप सैनी की पहली ही गेंद पर
भारत को जीतने के लिए विंडीज ने दिया 316 रनों का लक्ष्य
