प्रोविडेंस : भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया।
भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद 17.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर श्रृंखला में पहली जीत दर्ज की। तीन मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे है।
भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद में 83 रन की आक्रामक पारी खेली जबकि तिलक वर्मा 49 रन पर नाबाद रहे।
भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर टी20 श्रृंखला में की वापसी
