भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे श्रृंखला रद्द, बीसीसीआई ने कहा बाद में आयोजित की जाएगी

नयी दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कोरोना वायरस के कहर के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिये गये। इस वैश्विक महामारी के कारण विश्व भर में अभी तक कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गयी हैं। पिछले तीन दशक में यह केवल दूसरा अवसर है जबकि भारत में कोई अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला बीच में ही रद्द करनी पड़ी। इससे पहले 2014 में वेस्टइंडीज की टीम अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण श्रृंखला के बीच से स्वदेश लौट गयी थी। बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है और इस समय ही समझदारी है कि इस श्रृंखला को रद्द कर दिया जाए। देश गंभीर महामारी का सामना कर रहा है।’’बोर्ड अधिकारी ने खुलासा किया, ‘‘भारत में बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम श्रृंखला में भाग लेने की इच्छुक नहीं थी। खिलाड़ी लगता है कि दहशत में हैं और जल्द से जल्द स्वदेश लौटना चाहते हैं। ’’ इन दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था। लखनऊ में मैच रविवार को जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था। बीसीसीआई ने बाद में बयान जारी करके कहा कि श्रृंखला को बाद में आयोजित किया जाएगा।
बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये बाद में भारत दौरे पर आएगी। बीसीसीआई-सीएसए नये कार्यक्रम पर मिलकर काम करेगा। ’’
पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दोनों टीमें दूसरे मैच के लिये लखनऊ पहुंच गयी थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी टीम दिल्ली आएगी और जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से स्वदेश रवाना हो जाएगी। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *